CAT 2023: एग्जाम के दिन भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हो जाएंगे बाहर

25 Nov 2023

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), लखनऊ द्वारा 26 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 आयोजित किया जाएगा. 

मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम में हर साल करीब 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित होते हैं. आइये जानते हैं परीक्षा के क्या करें और क्या नहीं.

कैट एडमिट कार्ड के अलावा, छात्रों को एक वेलिड फोटो आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट ले जाना होगा.

कैट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए निर्देशित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है. इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें वरना परीक्षा देने से भी रोका जा सकता है.

कैट परीक्षा दिशानिर्देश विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों के लिए ज्वैलरी पहनने पर सख्त प्रतिबंध है.

मोटे सोल वाले जूते, टोपी, जैकेट और बड़ी जेब या मैटेल से जुड़े कपड़ों जैसी कुछ वस्तुओं की अनुमति नहीं है. टोपी या हुडी वाले कपड़े भी प्रतिबंधित हैं.

परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड, पेजर और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर सख्त मनाही है. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

मेटल इम्प्लांट या पेसमेकर वाले छात्रों को परीक्षा से पहले अतिरिक्त जांच से बचने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लाना होगा.