2025 में जो सीख जाएंगे ये 5 स्किल, फिर समझिए उनके लिए नौकरियों की भरमार है!

04 Jan 2025

2025 में अगर आप इन 5 स्किल्स को सीख लेते हैं, तो आपके लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं रहेगी. ये स्किल्स आने वाले समय में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. PwC की रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्किल्स की डिमांड औसत नौकरी की तुलना में 3.5 गुना ज्यादा है.

1. AI और मशीन लर्निंग

Goldman Sachs की रिपोर्ट के अनुसार, यह टेक्नोलॉजी अमेरिका और यूरोप में करीब 300 मिलियन नौकरियां ऑटोमेट कर सकती है, लेकिन इसके साथ ही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का कहना है कि यह 97 मिलियन नई तकनीकी नौकरियां भी पैदा करेगी.

क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से कंपनियां अपनी सेवाओं को डिजिटली बेहतर बना रही हैं. गार्टनर की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक क्लाउड पर खर्च 723 बिलियन डॉलर (करीब 62 अरब) तक पहुंच सकता है. इसलिए, इस क्षेत्र में माहिर लोगों की भारी मांग रहेगी.

2. क्लाउड कंप्यूटिंग

डिजिटल युग में साइबर अटैक बढ़ रहे हैं, जिससे साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सेक्टर में बड़े पैमाने पर नौकरियां होंगी.

3. साइबर सिक्योरिटी

आज की कंपनियां अपने डेटा को समझकर बिजनेस ग्रोथ और यूजर एक्सपीरियंस सुधार रही हैं. इसीलिए डेटा एनालिसिस की डिमांड तेजी से बढ़ेगी. 

4. डेटा एनालिसिस

AI-इनेबल्ड एनालिटिक्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और एडवांस डेटा विज़ुअलाइजेशन जैसे टूल्स इस क्षेत्र को और आकर्षक बना रहे हैं.

डिजिटल युग में मार्केटिंग का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है. डिजिटल एड स्पेंडिंग तेजी से बढ़ रही है. फॉर्ब्स की रिपोर्ट की माने तो आने वाले समय में पांच बिलियन से ज्यादा लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल करेंगे. इसलिए, डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है.

5. डिजिटल मार्केटिंग

इन स्किल्स को सीखकर आप अपने करियर को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकते हैं.

All Photos Credit: AI जनरेटेड