बार-बार नौकरी बदलने से रुक सकता है करियर का ग्राफ, जानें वजह

8 Dec 2024

कुछ लोग बेहतर सैलरी और पोजिशन के लिए हर मौके को भुनाने के लिए तैयार रहते हैं. इसके लिए लोग काफी जल्‍दी जल्‍दी अपनी नौकरी चेंज करते रहते हैं.

ऐसा करने के कम समय में अच्‍छे सैलरी ब्रैकेट तक पहुंचा जा सकता है, मगर ऐसा करने से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

जो लोग काफी जल्‍दी-जल्‍दी या एक साल से भी कम समय में नौकरी बदलते हैं, उनके CV को यह बात कमजोर कर देती है.

आप कर‍ियर में शुरूआती नौकरियां तो जल्‍दी जल्‍दी बदल सकते हैं, मगर कोई सीनियर जॉब पोजिशन आपको तभी मिलेगी जब आपकी नौकरी में स्थिरता होगी.

कोई भी कंपनी आपको जिम्‍मेदारी भरी पोजिशन तभी देती है, जब यह भरोसा हो कि आप इसमें अपना समय देंगे.

एक्‍सपर्ट्स मानते हैं जल्‍दी जल्‍दी नौकरी बदलने वाले लोगों के प्रति रिक्रूटर्स की धारणा भरोसे लायक नहीं होती. यह आदत लॉन्‍गटर्म में एक नेगेटिव इम्‍पैक्‍ट बनाती है.

All Photos Credit: Pixabay