कंपनी की छंटनी में आ सकता है आपका नाम? इस तरह करें बैकअप प्लान की तैयारी

04 Jan 2024

भारत में नई अर्थव्यवस्था वाली कंपनियों ने 28,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. ऐसे देश की कई कंपनियां कर रही हैं.

अचानक से कंपनी आपको निकाल दे तो आपके पास कोई ऑप्शन नहीं रह जाता है. कमाई का जरिया बंद हो जाता है. लोन और उधार बढ़ जाते हैं. नौकरी की तलाश करने में काफी समय निकल जाता है.

आइए जानते हैं कि नौकरी के दौरान में प्लान बी की तैयारी किस तरह करनी चाहिए. 

डिग्री के साथ-साथ अलग-अलग तरह के ऑनलाइन कोर्स करके आप अपना रिज्यूम अपडेट कर सकते हैं. इससे आपके लिए नौकरी में अलग-अलग रास्ते खुल जाएंगे.

कंपनी में सभी से अपनी अच्छी बातचीत रखें ताकि कंपनी के बाहर भी लोग आपको जानें और जब आपको जॉब स्विच करनी हो तब आपके पास एक रेफरेंस हो.

आप जिस पोस्ट पर कंपनी में काम कर रहे हैं उसमें मेहनत और लगन से काम करें. अपनी स्किल को और भी ज्यादा रिफाइन करने की कोशिश करें.

जॉब के साथ-साथ साइड प्रोजेक्ट भी करते रहें. इसके अलावा कोई सर्टिफिकेट कोर्स भी जरूर करें.

जिन कंपनियों में आप काम करना चाहते हैं उसकी एक लिस्ट बनाएं. इसके बाद अपने स्किल सेट और जॉब लिंक की एक लिस्ट अपने पास रखें ताकि समय आने पर आपको नौकरी बदलने में ज्यादा खोजबीन ना करनी पड़े.