26 Sept 2024
रिपोर्ट: सोनू सिंह
उम्मीदें आजीवन जवां होती हैं. ढलती उम्र में उम्मीद सरकारी नौकरी की हो तो जोश युवाओं जैसा होना स्वाभाविक है.
Credit: aajtak.in
इन दिनों बिहार के भोजपुर जिले के हर प्रखंड व कस्बों के खेल मैदान में यह दृश्य दिख रहा है कि अधेड़ उम्र के लोग दौड़-कूद के अभ्यास में पसीना बहा रहे हैं.
Credit: aajtak.in
लक्ष्य, ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ पूरी करना है. ये सभी होमगार्ड अभ्यर्थी हैं.
Credit: aajtak.in
दरअसल, इन सभी ने साल 2006 में होमगार्ड में नौकरी के लिए आवेदन किया था, अब 18 वर्षों बाद इनका फिजिकल टेस्ट हो रहा है. जब आवेदन किया था, तब ये सभी लोग युवा थे.
Credit: aajtak.in
होमगार्ड भर्ती के लिए प्रखंडवार शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 18 सितंबर से चल रही है. कोईलवर प्रखंड के अभ्यर्थियों के लिए 26 सितंबर की तिथि तय है.
Credit: aajtak.in
फिजिकल फिटनेस टेस्ट क्वालीफाई करने के लिए दर्जनों अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के खेल मैदान पर होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे हैं.
Credit: aajtak.in
इन अभ्यर्थियों में युवाओं जैसी शारीरिक ऊर्जा तो नहीं, लेकिन जोश भरपूर है. 45 से 53 की उम्र में ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ लगाने में पसीने छूट रहे हैं.
Credit: aajtak.in
कोईलवर के टीबी सेनिटोरियम समेत कई खेल मैदान पर सुबह साढ़े चार बजे से ये अभ्यर्थी फिजिकल फिटनेस की तैयारी करना शुरू कर देते हैं.
Credit: aajtak.in
इनमें से कई पिता-बेटा हैं और नौकरी की चाहत में एक साथ दौड़ लगा रहे हैं, जबकि इनमें सबसे कम उम्र के अभ्यर्थी की उम्र 38 साल है.
Credit: aajtak.in
53 वर्षीय अभ्यर्थी सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि आवेदन के समय काफी युवा था-जोश था. अब 50 पार हूं, हड्डियां भी कमजोर पड़ गई हैं.
Credit: aajtak.in
उन्होंने आगे का कि ढाई मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ लगाना काफी कठिन लग रहा है.
Credit: aajtak.in
दूसरे अभ्यर्थियों ने कहा कि फिजिकल टेस्ट की जानकारी मिलने के बाद से प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन भर्ती मापदंड पर खरे नहीं उतर पा रहे. फिर भी कोशिश जारी है.
Credit: aajtak.in
इनमें कई अभ्यर्थी दादा और नाना तक बन गए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में छूट मिलनी चाहिए, वरना इस उम्र में पास करना बहुत ही मुश्किल है.
Credit: aajtak.in