ये क्या... चील के मुंह में एडमिट कार्ड! सरकारी परीक्षा का Video Viral

12 April 2025

रिपोर्ट: शिबिमोल

सोशल मीडिया पर एक चील का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में चील एक कमरे के बाहर की ओर खुली खिड़की के ऊपर बैठी है और उसके मुंह में एक एडमिट कार्ड है.

दरअसल, यह अजीबोगरीब घटना केरल के कासरगोड में स्थित एक सरकारी स्कूल की है. इस स्कूल में गुरुवार को केरल लोक आयोग की विभागीय परीक्षा आयोजित की गई थी.

सरकारी अधिकारियों के लिए विभागीय परीक्षा सुबह 7.30 बजे होनी थी. अभ्यर्थी सुबह 7 बजे तक अपनी कक्षाओं में पहुंच गए.

परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले घंटी बजी और चील एक उम्मीदवार का एडमिट कार्ड लेकर उड़ गई.

चील को एडमिट कार्ड मुंह में दबाकर ले जाते हुए जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. इसी दौरान किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जो वायरल हो गई.

लोक सेवा आयोग की इस विभागीय परीक्षा में करीब 300 उम्मीदवार शामिल हुए थे. कई अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड छुड़वाने के लिए शोर मचाया लेकिन चील टस से मस नहीं हुई.

उम्मीदवार ने फिर भी अपनी परीक्षा दी और चला गया. इस अनोखी घटना ने सभी का ध्यान खींचा और कासरगोड में चर्चा का विषय बन गई.