सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों में आपको छिपी हुई चीजें ढूंढने का टास्क मिलता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं.
Credit: Freepik
ये तस्वीर एक खूबसूरत से गार्डन की है. जिसमें कई पौधे लगे हुए हैं. इनमें परिंदे भी बैठे हैं और बराबर में तालाब भी है.
Credit: Reader's Digest
कुल मिलाकर ये गार्डन का एक मनमोहक दृश्य है, लेकिन इसमें एक कुत्ता घुस गया है. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?
Credit: Reader's Digest
इस तस्वीर में एक कॉर्गी केटेगरी का कुत्ता है. लेकिन ये गमलों के पीछे छिपा है. इसलिए इसे आसानी से देखा नहीं जा रहा है. ये कुत्ता गमले के रंग में ही मिल गया है.
Credit: Reader's Digest
अगर आप तस्वीर के एकदम दाईं तरफ गमलों के पास देखेंगे तो आपको कुत्ता नजर आ जाएगा.
Credit: Reader's Digest