क्या थिएटर में ले जा सकते हैं पानी की बोतल? क्या कहता है कानून

26 Mar 2025

थिएटर (Cinema Hall) में खाने-पीने की चीजें ले जाने की प्रतिबंध होता है.

अगर आप थिएटर में फिल्म देखने जाएं तो आप बाहर से खाने-पीने की चीजें नहीं लेकर जा सकते हैं.

अगर आपको कुछ खाना हो थिएटर के अंदर ही कुछ खरीद सकते हैं.

अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या थिएटर में अपनी पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं या नहीं? क्या ये भी अंदर से खरीदनी होती है?

सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, आप थिएटर में पानी ला सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपके पास छोटा बच्चा है तो आप उसके खाने पीने का आइटम भी लेकर जा सकते हैं.

अगर थिएटर वाले पानी लाने की अनुमति नहीं देते हैं तो उन्हें बिना किसी शुल्क के स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना होगा.

के.सी. सिनेमा बनाम जम्मू और कश्मीर राज्य के 2023 के मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमा हॉल को यह निर्देश दिया था.

Credit: Credit name