08 April 2025
एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हम सभी कैब या टैक्सी का सहारा लेते हैं.
Credit: Pixabay
कई लोगों को कैब और टैक्सी एक ही लगते हैं लेकिन असल में यह एक दूसरे से अलग हैं. आइए जानते हैं दोनों में क्या अंतर है.
Credit: Pixabay
कैब आमतौर पर निजी कंपनियों द्वारा चलाई जाती है. इसमें आपको पहले से बुकिंग करनी होती है, चाहे वह फोन, ऐप (जैसे ओला, उबर) या किसी और माध्यम से हो.
Credit: Pixabay
कैब को आप किसी भी समय और कहीं से भी बुक कर सकते हैं और इसकी सुविधा बहुत अधिक व्यक्तिगत होती है.
Credit: Pixabay
कैब का किराया आमतौर पर मीटर से नहीं, बल्कि पहले से तय दरों के हिसाब से होता है.
Credit: Pixabay
कैब का अनुभव अधिक आरामदायक और सुविधाजनक होता है, और इसमें आपको ड्राइवर की पूरी जानकारी ऐप के माध्यम से मिलती है.
Credit: Pixabay
टैक्सी की बात की जाए तो यह पारंपरिक रूप से एक सार्वजनिक परिवहन सेवा है, जो सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां होती हैं.
Credit: Pixabay
टैक्सी को आमतौर पर सड़क पर देखा जा सकता है और यह बिना किसी बुकिंग के भी चलती रहती है.
Credit: Pixabay
टैक्सी का किराया मीटर से लिया जाता है, यानी दूरी के हिसाब से शुल्क तय होता है.
Credit: Pixabay
टैक्सी का अनुभव कैब की तुलना में थोड़ा अलग होता है, क्योंकि यह अक्सर पहले से बुक करने की बजाय सीधे सड़क से मिलती है.
Credit: Pixabay
कैब को अक्सर ऐप या फोन से बुक किया जाता है, जबकि टैक्सी को सड़क पर पाया जा सकता है या पहले से बुक किया जा सकता है.
Credit: Pixabay
कैब का किराया अक्सर तय होता है, जबकि टैक्सी का किराया मीटर से लिया जाता है.
Credit: Pixabay
कैब और टैक्सी दोनों का मुख्य काम एक जैसा ही है, लेकिन इनकी बुकिंग, किराया और सेवा में थोड़ा फर्क होता है.
Credit: Pixabay
'टैक्सी' शब्द पहली बार 20वीं सदी की शुरुआत में दर्ज किया गया था. दूसरी ओर, 'कैब' कैब्रियोलेट का संक्षिप्त रूप है, जिसका अर्थ दो पहियों वाली घोड़ागाड़ी है जो हल्की होती है और आमतौर पर किराए पर उपलब्ध होती है.
Credit: Pixabay