04 Mar 2025
ICAI ने CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा (CA Intermediate and Foundation Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं.
इंटरमीडिएट परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी ने पहला स्थान हासिल किया है. दीपांशी ने 86.85 फीसदी अंक के साथ फर्स्ट रैंक हासिल की है. उन्हें 600 में से 521 अंक मिले हैं.
Credit: ICAI
वहीं, दूसरे स्थान पर विजयवाड़ा के Thota Somanadh Seshadri Naidu रहे हैं, जिन्हें 600 में से 516 अंक मिले हैं. वे 86 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
तीसरे स्थान पर हाथरस के सार्थक अग्रवाल हैं, जिन्हें 600 में से 515 अंक मिले हैं. वे 85.83 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
बता दें कि ICAI ने मंगलवार को CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी किए थे.
ICAI की ओर से जनवरी में इस परीक्षा का आयोजन किया था और परीक्षार्थी icai.org और icai.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
CA फाउंडेशन परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.