पाकिस्तान से भी खतरनाक है ये देश, जहां से बचकर आने की कोई गारंटी नहीं!

07 Mar 2025

अफ्रीका महाद्वीप के देश बुर्कीना-फासो ने आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.

Credit:  AFP

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम एशिया का बुर्किना फासो आतंकवाद के नाम पर पहले नंबर पर है, उसके बाद पाकिस्तान और सीरिया तीसरे नंबर पर हैं.

Credit:  Reuters

बुर्किना फासो पश्चिम अफ़्रीका का एक देश है. इसकी राजधानी और सबसे बड़ा शहर औगाडौगू है. यहां 23.6 मिलियन लोग रहते हैं.

Credit: Reuters

Global Community Engagement and Resilience Fund के अनुसार,  साल 2023 में दुनियाभर में आतंकवाद से होने वाली मौतों में से 47% मौत बुर्किना फासो में हुई थीं.

Credit:  AFP

जबकि 2007 में यह संख्या सिर्फ़ एक प्रतिशत थी. पिछले 15 वर्षों में, साहेल में आतंकवाद के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 2,860% की वृद्धि हुई है.

Credit:  AFP

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, बुर्किना फासो में जनवरी से जून 2023 के बीच आतंकवाद की वजह से 2,725 से ज्यादा मौतें हुईं.

Credit:  AFP

आतंकवाद से जुड़े मामलों पर रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट counterextremism.com के अनुसार, साल 2024 में यहां आतंकवाद चरम पर था, क्योंकि इस साल मरने वालों का आंकड़ा पिछले 9 सालों में हुई मौतों के बराबर था.

Credit:  Reuters

इन हमलों में 6,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें से 1,000 लोग बुर्कीना फासो के नागरिक थे.

Reuters

इसके अलावा पिछले कुछ सालों में बुर्कीना फासो में बुर्किनाबे सेना के द्वारा भी हिंसा की कई घटनाएं दर्ज की गईं.

Credit:  Reuters

यहां हालत इतने खराब हैं कि 2024 के हुए एक हमले में बु्र्कीना के बार्सालोगो कस्बे मे हजारों नागरिक मारे गए थे.

Credit:  Reuters

इस हमले में 140 से अधिक नागरिक घायल हुए और 600 की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, आंतकवादियों ने कुछ ही देर में ढेरों लाशें बिछा दी थीं.

Credit:  Reuters

इस हमले में अल-कायदा से जुड़े जिहादी समूह "जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुसलिमीन" (JNIM) ने उन नागरिकों और सैनिकों पर हमला किया था, जो कस्बे के आसपास खाइयां खोद रहे थे.

Credit:  Reuters

मौजूदा समय में बुर्किनो फासो अलकायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े विद्रोहियों के आतंकवादी आंदोलन से जूझ रहा है.

Credit:  Reuters