15 March 2025
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा है. 163 मंजिला बुर्ज खलीफ की ऊंचाई करीब 828 मीटर (2716.5 फीट) मीटर है. क्या आप जानते हैं भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन-सी है?
भारत की सबसे ऊंची इमारत वर्तमान में मुंबई के वर्ली क्षेत्र में स्थित पैलेस रॉयल टावर (Palais Royale Tower) है. जिसकी ऊंचाई 320 मीटर (1,050 फीट) है.
महाराष्ट्र रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण के अनुसार, इस बिल्डिंग में 162 अपार्टमेंट्स हैं. इस इमारत में 84 मंजिलें हैं. इसका निर्माण कार्य 2008 में शुरू हुआ था.
हालांकि, कानूनी विवादों के बाद अब यह डेवलेपमेंट के आखिरी स्टेज में है और 2025 में काम पूरा होने की उम्मीद है.
यह टावर बहुत मजबूत कंक्रीट (सीमेंट और स्टील से बनी ठोस संरचना) से बनाया गया है, जिससे यह तेज हवा या हल्के भूकंप में भी स्थिर रहे.
इस इमारत में 215 मीटर ऊंचा एक बड़ा खुला क्षेत्र (एट्रियम) है, जो ऊंचाई के मामले में दुनिया के सबसे बड़े एट्रियम में से एक है.
इसमें कोई अलग से बना पोडियम या अन्य इमारत नहीं है, इसलिए पार्किंग और अन्य सुविधाएं नीचे की मंजिलों में ही डिजाइन की गई हैं.
इस वजह से, इमारत की शुरुआती मंजिलों में अधिक मजबूत बीम लगाए गए हैं, जो 9 मीटर गहरे हैं और अब तक की सबसे बड़े बीमों में से एक माने जाते हैं.
Vidoe Credit: palaisroyale.site
निर्माण के दौरान, मुंबई में एक ही दिन में सबसे ज्यादा कंक्रीट डालने का रिकॉर्ड भी बनाया गया था.
पैलेस रॉयल टावर का बाहरी आवरण (फैसाड) पूरी तरह ड्यूपॉन्ट के कोरियन नामक सामग्री से बना है, जो पहली बार किसी ऊंची आवासीय इमारत में इस्तेमाल किया गया.
Photo Credit: Social Media