पहले UPSC फिर बिहार लोक सेवा परीक्षा में टॉपर, ऐसी है उज्जवल कुमार की कहानी

27 Nov 2024

सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं संयुक्त परीक्षा में टॉप कर एक नई मिसाल पेश की है.

उज्जवल कुमार वर्तमान में हाजीपुर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि कठिन मेहनत और समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. 

आजतक.इन से बातचीत के दौरान उज्जवल ने बताया कि उनका यह सफर कैसा रहा.

उज्जवल कुमार ने बताया कि उनकी मां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं और पिता प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं.

उन्होंने हिंदी मीडियम से अपनी पढ़ाई की और लंबे समय बाद हिंदी मीडियम से बीपीएससी टॉपर बनने का रिकॉर्ड बनाया है.

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उज्जवल ने निजी नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू की. यूपीएससी में दो बार सफलता मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी.

अपनी मेहनत से उज्जवल ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई थी.

हालांकि, उनकी किस्मत 68वीं बीपीएससी परीक्षा में उनका साथ नहीं दे पाई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से मेहनत की.

इस बार 69वीं बीपीएससी परीक्षा में टॉप कर उज्जवल ने यह साबित कर दिया कि सफलता केवल उन लोगों को मिलती है जो कड़ी मेहनत करते हैं.

कॉलेज के दिनों में उज्जवल को पटना में आईपीएस अधिकारी शिवदीप पांडे से प्रेरणा मिली, जिन्हें देखकर उनके मन में पुलिस सेवा में जाने का ख्याल आया था.