BPSC पास करने वाले कैंडिडेट्स की कहां ट्रेनिंग होती है? इतने महीने चलता है प्रशिक्षण

27 Nov 2024

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार को एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 470 कैंडिडेट्स ने सफलता प्राप्त की है.

जिस तरह यूपीएससी पास करने वाले कैंडिडेट्स को मसूरी के LBASNAA में ट्रेनिंग दी जाती है, इस तरह BPSC पास करने वाले कैंडिडेट्स की भी ट्रेनिंग होती है.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा पास करने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (BIPARD) में प्रशिक्षण दिया जाता है. पहले, चयनित पदाधिकारियों को संबंधित विभाग ही प्रशिक्षण देता था.

ट्रेनिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों को बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में पोस्टिंग दी जाती है.

बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (BIPARD) का ट्रेनिंग सेंटर बिहार के गया जिले में स्थित है.

यहां चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को आधुनिक विभागीय गतिविधियों, तकनीकों, और कार्यशैली के बारे में जानकारी दी जाती है.

इसके अलावा, कक्षा शिक्षण के लिए खुद को तैयार करने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाता है.

चुने गए कैंडिडेट्स को गया में 12 महीने यानी कि एक साल की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद पदों पर नियुक्ति होती है.