बचपन में नई किताबें आते ही हम उन्हें सूंघने बैठ जाते थे. नई किताबों से आने वाली महक कई लोगों को पसंद होती है.
किताबों की महक इतनी अच्छी लगती है कि इन्हें सूंघे बिना मन नहीं मानता.
क्या आपने किताबों को सूंघते समय यह सोचा है कि आखिर इनमें से इतनी अच्छी खुशबू क्यों आ रही है.
किताबों में इस्तेमाल होने वाले कागज, सियाही और बाइंडिंग में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल की वजह से नई किताबों से खुशबू आती है.
पुरानी किताबों से भी महक आने का कारण है इनके पेपर में डाले जाना वाला सेल्यूलोज और लिगनिन कैमिकल जो कि एक ऐरोमैटिक ए्ल्कोहॉल है.
जब यह कैमिकल ऑक्सीजन के साथ रिएक्ट करते हैं. इस दौरान पेपर में मौजूद एसिड का ब्रेकडाउन होता है, जिससे महक आनी शुरू हो जाती है.