बॉलीवुड गानों की उर्दू डिक्शनरी...तबस्सुम, सुफीयाना, राब्ता, शब का मतलब क्या है?

18 Mar 2025

बॉलीवुड गानों में उर्दू के कई शब्द इस्तेमाल होते हैं. इस शब्दावली के साथ बॉलीवुड की अपनी एक पॉकेट उर्दू डिक्शनरी बन चुकी है, जिसमें से निकले उर्दू शब्द गानों और डायलॉगबाज़ी में सुनाई देते हैं.

Credit: Pixabay

बॉलीवुड के गानों में कई ऐसे उर्दू शब्दों का इस्तेमाल हुआ है जो लोगों की जुबान पर तो हैं लेकिन उनका मतलब हर किसी को नहीं पता है.

Credit: Pixabay

जैसे 1965 में आई निशान फिल्म का गाना 'Haye Tabbasum Tera' सुपरहिट बना था. इन गाने को मोहम्मद रफ़ी ने आवाज दी थी और इसे लोगों ने खूब पसंद किया है.

Credit: Basant Pictures

तबस्सुम (Tabassum)

"तबस्सुम" शब्द का अर्थ मुस्कान या मंद-हंसी होता है, यह एक अरबी शब्द है जिसका उपयोग अक्सर साहित्य और कला में किया जाता है.

Credit:  Pixabay

'बिन तेरे, बिने तेरे कोई ख़लिश है, हवाओं में बिन तेरे...' I hate Luv Story फिल्म का गाना शफ़क़त अमानत अली और सुनिधि चौहान ने गाया है.

Credit: Jio Savaan

ख़लिश (Khalish)

'खलिश' का मतलब चुभन होता है. भावनात्मक संदर्भों, बल्कि प्रेम की जुदाई आदि के संदर्भ में ही इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है.

Credit: Pixabay

मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल और पंकज उदास के गाने 'मोहब्बत इनायत करम देखते हैं' में इनायत शब्द का इस्तेमाल किया गया है.

Credit: Credit name

इनायत  (Inayat)

यह गाना 'बहार आने तक' फिल्म का है. इस उर्दू शब्द का इस्तेमाल प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत "मेरे महबूब इनायत होगी तेली गलियों..." में भी किया गया था.

Credit: T-Series

इसका मतलब उपकार, अनुकंपा, अनुग्रह, मेहरबानी होता है.

Credit: Pixabay

'कुछ तो है तुझसे राब्ता....' अगर आप यह गाना सुने तो यकीनन तुरंत गुनगुनाने लगेंगे. यह गाना सबकी जुबान पर तो है लेकिन राब्ता शब्द का मतलब हर किसी को नहीं पता.

Credit: T-Series

राब्ता (Raabta)

इसका अर्थ है रिश्ता, जुड़ाव, ताल्लुक़, संपर्क. दो लोग अगर परस्पर 'राब्ता' हैं तो यह समझिए कि दोनों में कोई जुड़ाव है.

Credit: Pixabay

ऐतराज़ फिल्म का गाना वो 'तसव्वुर का आलम' या 'तसव्वुर में तेरी अदाएं' सुपरहिट हैं. अगर आपने यह गाने सुने हैं तो क्या आपको तसव्वुर शब्द का अर्थ पता है? आइए आपको बताते हैं.

Credit: Tips Official

तसव्वुर (Tassavur)

'तसव्वुर' शब्द का मतलब होता है इमेजिनेशन. किसी चीज की कल्पना करना और उसमें खो जाना.

Credit: Pixabay

'तू ही मेरी शब है सुबह है तू ही दिन है मेरा.' 90 के दशक का यह सुपरहिट गाना ऑटो से लेकल बड़ी डीजे पार्टीज में खूब सुना गया है. आज भी इस गाने को कोई बजा दे तो खुद ब खुद बोल याद आ जाते हैं.

Credit: Vishesh Films

शब (Shab)

इसमें इस्तेमाल होने वाला शब्द 'शब' कई फेमस गानों में यूज हुआ है. इसका मतलब है रात.

Credit: Pixabay

इस शब्द को कटरीना कैफ के डांस ओरिएंटेड गाने 'मेरे माहिया सनम जानम कि वे करिया नमीदानम, शब गुज़री ते जग सोया, नी मैं जागेया नमीदानम', कमली में यूज किया गया है.

Credit: YRF

बॉलीवुड के गानों में 'सहर' का इस्तेमाल भी आपको खूब मिल जाएगा. छोटा शब्द है और सुबह के अर्थ को वैसी ताजगी भी बख्शता है.

Credit: Pixabay

जैसे 'शाम गुलाबी, शहर गुलाबी, पहर गुलाबी या ये गुलाबी ये शहर' या फिर 'नए मौसम की सहर या सर्द में दोपहर कोई मुझको यूं मिला जैसे बंजारे को घर'...इन गानों में सहर शब्द का यूज हुआ है.

Credit: YRF

सहर (Seher)

'मुसलसल कर रहा है मुझको अब ये सेहरा बता अब जाएं तो जाएं कहां...' इस गाने में इस्तेमाल हुए मुसलसल शब्द का अर्थ है लगातार.

Credit: T-Series

मुसलसल (Musalsal)

लगातार को उर्दू में 'मुसलसल' कहते हैं. 'लगातार' में वैसी रिदम नहीं है, जैसी मुसलसल में है. इसलिए गीतकार और कवि इसका इस्तेमाल किया है.

Credit: Pixabay

साल 2023 में रिलीज हुए श्रेया घोशाल और विशाल मिश्रा गाना 'Zihaal e Miskin' को लोगों ने खूब पसंद किया है.

Credit: VYRL Originals

Zihaal e Miskin

हालांकि यह "ज़िहाल-ए-मिस्कीं मकुन बरंजिश" गाना 1985 की फिल्म "गुलामी" का है, जिसे लता मंगेशकर और शब्बीर कुमार ने गाया था और गुलज़ार ने लिखा था.

लेकिन इस गाने की शुरुआती लिरिक्स का मतलब कुछ ही लोगों को पता होगा जो हैं- 'ज़िहाले मस्कीं मक़ुन बरन्जिश, बहाले हिज्रा बेचारा दिल है, सुनाई देती है जिसकी धड़कन, तुम्हारा दिल या, हमारा दिल है.'

Credit: Pixabay

ज़िहाल-ए मिस्कीं (Zihale-e-Miskin): "गरीब की हालत" या "दुर्दशा". मकुन बरंजिश (Makun Baranjish): "गुस्सा मत करो" या "रंजिश मत करो". बेहाल-ए-हिज्र (Behal-e-Hijr): "जुदाई की हालत" या "बेहाल". बेचारा दिल है (Bechara Dil Hai): "बेचारा दिल".

Credit: Pixabay