Exams meta ai 17ITG 1734587405855

प्रिंसिपल ने बता दिया कैसे आएंगे बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स, अपनाकर देखें ये स्ट्रैटजी

AT SVG latest 1

19 Dec 2024

Exams meta ai 32ITG 1734587434486

बोर्ड परीक्षा का समय अब नजदीक आ गया है, सभी छात्रों का फोकस सिर्फ उनकी पढ़ाई पर है. ऐसे में परीक्षा में सफल होने के लिए सिर्फ सिलेबस पूरा करना ही सब कुछ नहीं होता.

Exams meta ai 30ITG 1734587430450

परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए स्मार्ट स्टडी करना भी बेहद जरूरी है.

Exams meta ai 28ITG 1734587426559

शिक्षक या प्रधानाचार्या के पास बोर्ड परीक्षा से जुड़ी टिप्स और ट्रिक्स का खजाना होता है. अगर आप इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं तो प्रिंसिपल के कुछ जरूरी टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं.

Exams meta ai 26ITG 1734587422504

दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति अरोड़ा ने आजतक से बातचीत में कहा कि 'बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों को हौसले इतने बुलंद रखो कि असफलता भी आपके सामने घुटने टेक दे'.

Exams meta ai 22ITG 1734587414486

परीक्षा इसलिए नहीं ली जाती कि विद्यार्थी उसमें कितने अंक प्राप्त करते हैं बल्कि इसलिए ली जाती है कि विद्यार्थी उस मुमकिन कार्य को करने में कितने सक्षम है या फिर उनकी काबिलियत क्या है.

Exams meta ai 19ITG 1734587408991

ज्योति अरोड़ा का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए छात्रों को समय सारणी बनाकर नियमित रूप से उसका पालन करना चाहिए.

Exams meta ai 10ITG 1734587391515

उन्होंने आगे कहा, 'पढ़ते समय छोटे छोटे नोट्स अवश्य बनाएं. समय से सोए और रात की अपेक्षा सुबह जल्दी उठकर पढ़ें.'

Exams meta ai 1ITG 1734587373380

उन्होंने कहा कि सैंपल पेपर का अधिक से अधिक अभ्यास करें. ऐसा करने से आत्म विश्वास बढ़ेगा और परीक्षा में प्रश्न आसान लगेंगे.

Exams meta ai 16ITG 1734587403525

प्रिंसिपल का सुझाव है कि परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दिनों में जंक फूड खाने की जगह स्वास्थ्य वर्धक भोजन का सेवन करें.  इसके अलावा पढ़ाई करने के साथ-साथ नींद लेना भी जरूरी है.

Exams meta ai 25ITG 1734587420481

परीक्षा की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार तैयारी करें. टाइम टेबल बनाने से आपको पता चलेगा कि आपको हर दिन किस विषय पर कितना समय और कितनी मेहनत करनी है.

Exams meta ai 21ITG 1734587412553

अपने नोट्स को खुद बनाएं इससे आपको विषय को बेहतर तरीके से समझने में काफी सहायता मिलेगी.

Exams meta ai 12ITG 1734587395518

इसके अलावा आप प्रैक्टिस पेपर को हल करें, इससे आपको परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी. साथ ही आने वाले प्रश्नों के बारे में भी पता चल जाएगा और आप आसानी से हल कर पाएंगे.

Exams meta ai 7ITG 1734587385486

परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित रूप से रिवीजन करने से आपको विषयों को याद रखने में काफी मदद मिलेगी. यदि आपको किसी विषय में समझ नहीं आ रहा है तो अपने शिक्षकों या दोस्तों से भी मदद लें.