ये है बोर्ड एग्जाम में आंसर लिखने का सही तरीका, नहीं कटेंगे नंबर
By Aajtak Education
16 मार्च 2023
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए छात्र कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन आंसर लिखने के गलत तरीके के चलते नंबर कट जाते हैं.
सबसे पहले क्वेश्चन पेपर हाथ में आते ही उसे ध्यान से पढ़ें. जिन सवालों को लेकर आप कॉन्फिडेंट हैं उन्हें पहले लिखें.
अगर आपका थ्योरी का पेपर है तो आप देख लें कि वह प्रश्न कितने नंबर का है और उस हिसाब से पर्याप्त शब्दों में उत्तर लिखें.
परीक्षा में कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब कम शब्दों में ही देना होता है. इसलिए आंसर लिखते समय ओवरराइटिंग की भूल न करें.
पेपर में जितना पूछा जाए उतना आंसर लिखें, जो सटीक, स्पष्ट और समझ में आए. उसी से आप अच्छे मार्क्स हासिल सकते हैं.
क्वेश्चन पेपर में जहां 'सभी प्रश्नों के हल करना अनिवार्य है' लिखा होता हैं वहां सवाल छोड़ने की गलती न करें.
प्रश्नों के क्रमांक भी सही डालें. अगर आप किसी भी क्रमांक को ऊपर नीचे करते हैं तो यह भी नंबर कटने की वजह बन सकता है.
जरूरत पड़ने पर आप आंसर देते समय चित्र और डायग्राम भी बना सकते हैं.
ये भी देखें
PAK फिर शर्मसार, UAE-दुबई समेत इन देशों ने पाकिस्तानी भिखारियों को भगाया!
चाय की टपरी से IAS के बंगले तक... ऐसी है लास्ट अटेंप्ट में UPSC क्रैक करने वाले हिमांशु की कहानी
पाकिस्तान में बार-बार भूकंप क्यों आ रहा है?
CBSE 10वीं में 93.66%, 12वीं में 88.39%, पिछले साल काफी बेहतर रहा 2025 का रिजल्ट