Board Exam में अच्छे मार्क्स चाहिए? तो पहले सुधारें ये 5 आदतें

02 Jan 2024

बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है. CBSE, CISCE समेत कई स्टेट बोर्ड्स डेटशीट जारी कर चुके हैं. अब स्टूडेंट्स को लास्ट मिनट प्रिपरेशन पर पूरा फोकस करना चाहिए. 

आज स्टूडेंट्स की उन 10 आदतों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें तुरंत सुधार लेना चाहिए. जो इस प्रकार हैं-

ऐसे बहुत से स्टूडेंट्स हैं जो पढ़ाई तो करते हैं लेकिन एग्जाम में अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते. इसकी एक वजह टाइम टेबल बनाकर न पढ़ने की आदत हो सकती है, इसे तुरंत सुधार लेना चाहिए.

1. टाइम टेबल न बनाना

टाइम टेबल बनाकर पढ़ने से आप अपना पूरा सिलेबस समय रहते कवर कर सकते हैं.

कई स्टूडेंट्स की आदत होती है कि वे सबसे ज्यादा सरल और उनका मनपसंद सब्जेक्ट पढ़ते हैं और कठिन विषय को इग्नोर कर देते हैं. ऐसा करना आपका रिजल्ट खराब कर सकता है. इस आदत को सुधार लें.

2. कठिन विषय को इग्नोर करना

किसी भी एग्जाम की तैयारी में नोट्स बनाना बहुत जरूरी होता है. खासकर लास्ट प्रिपरेशन में ये सबसे ज्यादा काम आते हैं. लेकिन कुछ स्टूडेंट्स को नोट्स बनाने की आदत नहीं होती.

3. नोट्स न बनाना

सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सब्जेक्ट वाइज सेंपल पेपर्स जारी करता है. इसके बावजूद ज्यादातर स्टूडेंट्स इनका यूज नहीं करते. स्टूडेंट्स को सेंपल पेपर्स की प्रैक्टिस को अपनी आदत बनाना चाहिए.

4. सेंपल पेपर्स

अगर आप बंद कमरे में शांति में बैठकर ही पढ़ाई करना पसंद करते हैं तो आपको इस आदत को सुधारना होगा. क्योंकि ग्रुप डिस्कशन आपको बहुत कम समय में ज्यादा से ज्यादा टॉपिक्स कवर करने में मदद करता है.

5. ग्रुप डिस्कशन न करना