नौकरी के लिए भेजा आधा छपा रेज्यूमे, कहा- पूरा देखना है तो पहले हायर कीजिए

11 July 2025

कंपनी में रेज्यूमे भेजते वक्त हर कैंडिडेट उसमें ज्यादा से ज्यादा डिटेल्स और सभी अचीवमेंट शामिल करने का सोचता है.

Credit: Pixabay

लेकिन एक कैंडिडेट ने कंपनी में अपना ऐसा रिज्यूमे सब्मिट किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए और अब यह रेज्यूमे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit: Pixabay

इस रेज्यूमे में शख्स ने नाम और फोटो छापने के बाद लिखा कि अगर आप बाकी डिटेल्स जानना चाहते हैं तो पहले मुझे हायर करें.

Credit: Pixabay

सबरेडिट r/recruitinghell नाम के अकाउंट से इस रेज्यूमे की फोटो रेडिट पर शेयर की गई है.

Credit: Reddit

रिज्यूमे के ऊपरी आधे हिस्से में 'objective' था.

Credit: Reddit

इसमें लिखा था, "आपकी कंपनी का हिस्सा बनना जहां मैं अपने कौशल को निखार सकूं, अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकूं और साथ ही एक पेशेवर व्यक्ति के रूप में अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकूं.

Credit: Pixabay

हालांकि, योग्यता या अनुभव बताने के बजाय, रेज्यूमे एक टैगलाइन के साथ खत्म हो जाता है.

Credit: Pixabay

रेडिट यूज़र्स ने इस पोस्ट पर मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "वे आपको एक लूटबॉक्स ईमेल करेंगे जिसमें ऑफ़र होने की 0.01% संभावना है."

Credit: Pixabay

एक अन्य ने मज़ाक में कहा कि ऐसा लग रहा था कि "प्रिंटर ने बाकी प्रिंट करने से पहले भुगतान मांगने के लिए रुका था."

Credit: Reddit

एक अन्य यूजर ने कहा, "मैं यह दिखावा भी नहीं करूगा कि यह सदियों में देखी गई सबसे चतुर चीजों में से एक नहीं है."

Credit: Pixabay

यूजर ने आगे लिखा, अगर मैं एक कंपनी की जगह होता, तो मैं आपको 100% इंटरव्यू के लिए बुलाता.

Credit: Pixabay