अगर ब्लैक मांबा काट ले तो क्या होगा? सिर्फ इतने मिनट जिंदा रह पाएगा इंसान

08 Sep 2024

aajtak.in

ब्लैक मांबा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से माना जाता है. कहा जाता है कि अगर वो किसी को काट ले तो इंसान का बचाना काफी मुश्किल है. 

Credit: Pixabay

ब्लैक मांबा सांप काफी तेज होते हैं और जब उन्हें ये लगता है कि उन्हें किसी से खतरा है तो वो काफी आक्रामक हो जाते हैं.

Credit: Pixabay

ये सांप 14 फीट तक लंबे हो सकते हैं और औसत 8.2 फीट तक होते हैं. ये इतने तेज होते हैं कि 12.5 मील प्रति घंटा स्पीड से भागते हैं.

Credit: Pixabay

देखने में तो ये सांप हल्के भूरे कलर के होते हैं, लेकिन उनका मुंह अंदर से काला होता है, इसलिए उन्हें ब्लैक मांबा कहा जाता है.

Credit: Pixabay

कहा जाता है कि वे काफी शर्मीले होते हैं और इंसानों से बचकर भागते हैं. लेकिन, अगर ज्यादा खतरा लगता है तो अटैक करते हैं. 

Credit: Pixabay

जब ब्लैक मांबा किसी को काटता है तो एक बार अटैक करके नहीं भागता है और बार-बार जहर छोड़ता है.

Credit: Pixabay

इसमें न्यूरो और कार्डियोटॉक्सिन होता है, जो काफी खतरनाक है. ब्लैक मांबा के काटने के बाद अगर वक्त पर एंटीवेनिन नहीं मिले तो दिक्कत हो सकती है.

Credit: Pixabay

यानी अगर ब्लैक मांबा के काटने के 20 मिनट में जहर विरोधी दवा ना मिले तो काफी घातक हो सकता है. इसी वजह से ब्लैक मांबा के काटने से काफी ज्यादा मौत होती है.

Credit: Pixabay