26 June 2025
बिहार के कैंडिडेट्स जो सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं और इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं.
इसके लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस भर्ती में कुल 7279 पदों को भरा जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे हैं और आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 है.
BPSC की इस भर्ती के जरिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
इनमें से 5534 पद कक्षा 1 से 5 तक के लिए (प्राथमिक स्तर) निर्धारित हैं. जबकि 1745 पद कक्षा 6 से 8 तक के लिए (उच्च प्राथमिक स्तर) निर्धारित किए गए हैं.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
जनरल, अनारक्षित, EWS व अन्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 750 रुपये शुल्क देना होग. कई मामलों में आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.