cropped exam 4

BPSC की जिस परीक्षा पर मचा बवाल, जानिए उसे पास करने पर कितनी मिलेगी सैलरी?

AT SVG latest 1

06 Jan 2024

BPSC 11ITG 1735713363117

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी (CCE Prelims) परीक्षा हाल के दिनों में एक बड़े विवाद का कारण बनी हुई है.

BPSC PTI 5ITG 1735377070640

13 दिसंबर को हुए बीपीएससी पीटी परीक्षा के दिन पटना के एक परीक्षा सेंटर पर क्वेश्चन पेपर लीक की खबरों के बाद से कई दिनों से विवाद और धरना-प्रदर्शन चल रहे हैं. 

cropped Exam Preparation Tips AI 8ITG 1732971679842

इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न सेवाओं में योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है.

Exam Preparation Tips AI 7ITG 1732971678333

बीपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कुल 3 चरण होते हैं. पहली प्रारंभिक परीक्षा, दूसरी मेंस एग्जाम और तीसरा इंटरव्यू होता है.

cropped exam 4

बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.

MP Patwari Exam Scam 10ITG 1734513443411

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तहत विभिन्न प्रशासनिक पदों से- बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस), बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस), बिहार वित्त सेवा, और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में कार्य करते हैं.

MP Patwari Exam Scam 4ITG 1734706298622

बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में लेवल 6, लेवल 7, लेवल 8 और लेवल 9 के तहत सैलरी दी जाती है. पद के अनुसार वेतन भी अलग-अलग होता है. 

postITG 1736143063367

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1957 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस), बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस), बिहार वित्त सेवा, और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में की जाएगी. 

123ITG 1736143045304

इस पोस्ट के जरिए अगर किसी उम्मीदवार का सेलेक्शन DSP के पोस्ट पर होता है तो उसकी सैलरी 56,100 से लेकर 1,77,500 तक होगी.

cropped examm 13ITG 1732255914191

BDO( Block development post) पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 53,100 से लेकर 1,67,800 होगी.

अगर किसी उम्मीदवार का सेलेक्शन District welfare officer के पोस्ट के लिए होता है तो उसकी सैलरी 44,900 से लेकर 1,42,400 होगी.

उसी तरह BPSC LDC के पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से लेकर 63,300 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी.