बिहार में पुलिस कॉन्स्टेबल की कितनी सैलरी होती है? 19838 पदों पर निकली भर्ती

16 April 2025

बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है.

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल  (CSBC) ने कॉन्स्टेबल  के 19,838 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं.

अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो तेजी दिखाइए, क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 है.

बात करें सैलरी की तो. बिहार पुलिस कांस्टेबल का वेतन लेवल 3 के अनुसार होता है, जिसमें बेसिक सैलरी 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक होती है.

इच्छुक अभ्यर्थी CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवार स्वस्थ और शारीरिक रूप से सक्षम होने चाहिए, क्योंकि चयन में शारीरिक दक्षता परीक्षण भी होगा.

आयु सीमा की बात करें सामान्य वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष, वहीं आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी गई है.

SC/ST/ट्रांसजेंडर/बिहार की महिला अभ्यर्थी के लिए शुल्क 180 रुपये रखा गया है.

जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए शुल्क 675 रुपये है. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से होगा.