बिहार के लड़को को गूगल से मिला 2 करोड़ का पैकेज

17 Sep 2024

जमुई के व्यवहार न्यायालय में वकालत करने वाले झाझा निवासी इंद्रदेव यादव का जिसके होनहार बेटे की आज हर कोई तारीफ करते थक नहीं रहा है. 

छोटे से गांव झाझा के रहने वाले इंद्रदेव यादव के बेटे अभिषेक कुमार अब लंदन जाकर गूगल में नौकरी करेंगे. 

2.07 करोड़ सालाना के पैकेज पर अभिषेक कुमार को गूगल ने बुलावा भेजा है. इससे पहले अभिषेक अमेजन में नौकरी कर चुके हैं.

एनआईटी पटना से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिषेक कुमार को 2022 में बर्लिन से अमेजन कंपनी ने नौकरी ऑफर की थी. बाद में उन्होंने बर्लिन में ही जर्मनी की एक कंपनी में काम किया.

लेकिन अब अभिषेक लंदन में गूगल के साथ काम करेंगे. पांच फेज के इंटरव्यू के बाद गूगल ने अभिषेक को यह ऑफर दिया है.

 अभिषेक की मां मंजू देवी गृहिणी हैं जबकि पिता जमुई व्यवहार न्यायालय में वकालत करते हैं. साधारण परिवार से आने वाले अभिषेक के कामयाबी की चर्चा हर तरफ हो रही है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी के दौरान ही अपनी मेहनत और लगन के बल पर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे फिर अब गूगल में मौका मिला.

अभिषेक का कहना है कि लगन और मेहनत के बल पर इस तरह की कामयाबी पाई जा सकती है. वह इसी क्षेत्र में और आगे बढ़ना चाहते हैं.