बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने पहले देख लें ये जरूरी गाइडलाइंस

11 Feb 2024

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 2024 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं जो कि 23 फरवरी को समाप्त होंगी.

अगर आप इस साल इन परीक्षाओं में बैठ रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, वरना आपका नुकसान हो सकता है.

परीक्षा देने से पहले सारी गाइडलाइंस अच्छे से पढ़कर जाए ताकि परीक्षा देने में कोई गड़बड़ा ना हो. आइए जानते हैं.

बोर्ड परीक्षाओं के समय बिहार का मौसम ठंडा रहेगा इसी कारण बिहार बोर्ड ने इस बार छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी है.

परीक्षा देने से पहले एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, पेन, पेंसिल आदि जरूरी सामना ले जाना ना भूलें.

याद रखें कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की सख्त मनाही है. अगर आपके पास ऐसा कुछ पाया गया तो एग्जाम कैंसिल और कार्इवाई हो सकती है.

इसके अलावा ध्यान रखें कि व्हाइटनर और इरेज़र का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है. ओएमआर शीट पर बस आप मार्किंग कर सकते हैं.

परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से करीब 30 मिनट पहले पहुंचें.