15 Feb 2024
बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के थ्योरी एग्जाम आज, 15 फरवरी 2024 से मातृभाषा के पेपर के साथ शुरू हो चुके हैं, जो 23 फरवरी तक चलेंगे.
बिहार बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच होगी.
अगर आप इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, तो 10 जरूरी बातों का ध्यान रखें वरना एग्जाम नहीं दे पाएंगे.
1. बिहार बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले अलॉट हुए एग्जाम सेंटर पर पहुंचे. इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.
2. परीक्षा देने से पहले एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, पेन, पेंसिल आदि जरूरी सामान ले जाना ना भूलें.
3. याद रखें कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की सख्त मनाही है. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
4. पेपर में व्हाइटनर या इरेजर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है. ओएमआर शीट पर बस आप मार्किंग कर सकते हैं.
5. एडमिट कार्ड में त्रुटि है तो कोई वेलिड फोटो आईडी लेकर ही एग्जाम सेंटर पर जाएं.
छात्र एडमिट कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट में से कोई एक फोटो आईडी अपने पास जरूर रखें.
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख स्टूडेंट उपस्थित होंगे. इनमें 8,22,587 छात्र और 8,72,194 छात्राएं शामिल हैं.