बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट: प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या पता चलेगा?

23  March 2025

करीब 13 लाख छात्रों को अपने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना अध्यक्ष आनंद किशोर ने फरवरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड रिजल्ट (BSEB Result 2025) जारी करने से संबंधित जानकारी शेयर की थी.

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि इंटर का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र results.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट कर सकेंगे.

लेकिन बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने से पहले बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बोर्ड सचिव प्रमोद कुमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे जिसमें वार्षिक परिणाम से संबंधित डिटेल्स दी जाएंगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम, छात्र-छात्राओं का जेंडर वाइज पास प्रतिशत, 12वीं स्ट्रीम वाइज टॉपर विद्यार्थियों के नाम, री-चेकिंग, कंपार्टमेंट परीक्षा से संबंधित जरूरी तारीखें आदि की जानकारी दी जाती है.