06 April 2025
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में तीन स्टूडेंट्स ने पहला स्थान प्राप्त किया है. साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा को 500 में से 489 नंबर (97.80%) मिले हैं.
पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां देखें अंशु कुमारी को किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले हैं.
भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 489 अंक यानी 97.80% नंबर प्राप्त किए हैं.
अंशु कुमारी के सब्जेक्ट वाइज नंबर की बात करें तो उसे हिंदी में 100 में से 100 अंक मिले हैं.
अंशु कुमारी को इंग्लिश विषय में 84 नंबर मिले हैं. इस तरह ओवरऑल 500 में से 489 नंबर प्राप्त कर पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है.
इसके अलावा मैथ्स और साइंस विषय में 98-98 नंबर मिले हैं. संस्कृत में 97 नंबर और सोशल साइंस में 96 नंबर प्राप्त किए हैं.
अंशु कुमारी ने बिहार तक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने स्कूल में पढ़ाई करने के साथ-साथ घर पर ऑनलाइन पढ़ाई की. बैच के लिए पैसे नहीं दिए, जो स्टडी मैटेरियल यूट्यूब पर फ्री है, उसी से पढ़ाई की.'
अंशु मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET की तैयारी करेंगी. ताकि डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सके. वो कहती हैं कि सपने बड़े देखो और उसे पाने के लिए जी-जान लगा दो.
All Photo Credit: X @Bihar Tak