PTI03 03 2 1742390991 1

बिहार बोर्ड रिजल्ट से पहले टॉपर्स के इंटरव्यू में क्या-क्या होता है? यहां जानें

AT SVG latest 1

19 March 2025

PTI02 15 2 1742391023

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2025 घोषित करने वाला है.

PTI02 15 2 1742391016

बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में और 10वीं क्लास का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.

PTI02 28 2 1742391016

रिजल्ट जारी करने पहले बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स का इंटरव्यू लेता है. वेरिफिकेशन के दौरान जिन छात्रों के सबसे अच्छे मार्क्स हैं, उनका वेरिफिकेशन के जरिए डबल चेक किया जाता है.

PTI03 03 2 1742391016

क्योंकि कुछ साल पहले कथित फर्जी टॉपर्स की वजह से बिहार बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी. अब रिजल्ट से पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाता है.

PTI02 17 2 1742391016

टॉपर्स वेरिफिकेशन इंटरव्यू में सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर सवाल करते हैं.

PTI03 03 2 1742390992

कुछ सवाल मौखिक रूप से पूछे जाते हैं, जबकि कुछ सवालों को हल करने के लिए कहा जाता है.

PTI03 03 2 1742390991 2

टॉपर्स का इंटरव्यू 12वीं सिलेबस के आधार पर ही होता है, बाहर से कुछ नहीं पूछा जाता है. हालांकि छात्रों को उनके मार्क्स नहीं बताए जाते.

PTI03 11 2 1742390991

वेरिफिकेशन के लिए शामिल होने वाले छात्रों के जवाब और परफॉर्मेंस के आधार पर ही फाइनल मार्क्स निर्धारित किए जाते है. इसके बाद बोर्ड टॉपर्स की सूची करता है.

All Photos Credit: PTI