असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर निकली भर्ती, 8 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन

7  APRIL 2025

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. 

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन 8 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा. 

इस भर्ती के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के जरिए 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी.

भर्ती के माध्यम से बिहार के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती की जाएगी.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए.

इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के तौर पर काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 48 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.  यह भर्ती क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 100 रुपए और बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग वाले उम्मीदवारों को 25 रुपए देने होंगे. 

अगर आपका सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए होता है तो आपको 15,600-39,100 सैलरी दी जाएगी.