28 Jan 2024
बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले एपिसोड आज शाम 6 बजे से प्रसारित किया जाएगा. 104 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया है, जिसका बिग बॉस के हर फैन को इंतजार था.
टॉप 5 कंटेंस्टेंट मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अरुण महाशेट्टी और अभिषेक कुमार में से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करने वाला है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्टिंग, गेमिंग और स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया से आने वाले ये कंटेस्टेंट कितने पढ़े लिखे हैं.
एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा समर फील्ड्स स्कूल, नई दिल्ली से पूरी की और बीबीए की डिग्री हासिल की और वे फैशन डिजाइनर भी हैं.
मुन्व्वर फारुकी का बचपन दर्द भरा बीता है. आर्थिक तंगी की वजह से 5 कक्षा में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. ये उन्होंने लॉकअप शो में रिवील किया था.
अंकिता ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन मध्य प्रदेश के इंदौर से की है. इसके अलावा वह स्वीमिंग, बैडमिंटन, डांसिंग और एक्टिंग में भी माहिर हैं.
अरुण महाशेट्टी ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन दोनों ही अपने होमटाउन हैदराबाद से पूरी की है.
अभिशेक कुमार एस.एन.ए.एस आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी, गोबिंदगढ़ में पढ़े हैं. कॉलेज के दौरान उन्होंने टेलीविजन शो और मॉडलिंग के लिए काम करना शुरू कर दिया था.