15 Mar 2025
Credit: META
दुनियाभर में आप कहीं भी जाएंगे तो आपको कहीं न कहीं रोड पर भीख मांगते हुए भिखारी दिख जाएंगे, लेकिन एक ऐसा भी देश है, जहां एक भी भिखारी नहीं है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में करीब 3.72 लाख लोग भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं.
इनमें 1.97 लाख पुरुष और 1.74 लाख महिलाएं हैं. इनमें 55 हजार से ज्यादा ऐसे लोग भीख मांगते हैं, जिनकी उम्र 19 साल से भी कम है. तकरीबन 1.43 लाख से ज्यादा भिखारी ऐसे हैं जो 60 साल के पार हैं.
देश में सबसे ज्यादा भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं. पश्चिम बंगाल में भिखारियों की संख्या 81,244 है. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां 65,835 भिखारी है.
दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां एक भी भिखारी नहीं है. यह देश दुनिया के खुशहाल देशों में जाना जाता है.
इस देश के लोगों ने आज भी अपनी परंपरा और संस्कृति को संजो कर रखा है.
यहां रहने वाले सभी लोगों के पास अपना घर है और सभी लोगों के पास नौकरी है.
यहां की सरकार लोगों को रहने के लिए घर और खाने के लिए पर्याप्त भोजन देती है.
ये खुशहाल देश भूटान है, यहां हर किसी के पास घर है और यहां आपको कोई भी भिखारी नहीं दिखेगा.