अगर आप भी 12वीं के बाद कंम्प्यूटर साइंस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस फील्ड के कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन्स के बारे में.
कंम्प्यूटर साइंस में सबसे अच्छा करियर ऑप्शन है B.Tech CSE इसमें सब्जेक्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कंम्प्यूटर आर्किटेक्चर, ऑपरेटिंग सिस्टम डीबीएमएस,एआई और डेटा साइंस की पढ़ाई करवाई जाती है.
Image: Freepik
आप IT में बी.टेक भी कर सकते हैं. इसमें आप काफी पैसा कमा सकते हैं और इस सेक्टर में जॉब की डिमांड भी काफी ज्यादा है.
Image: Freepik
12वीं के बाद आप कंम्प्यूटर साइंस से B.Sc कर सकते हैं. इसके बाद आप इस विषय में M.Sc भी कर सकते हैं.
Image: Freepik
इस फील्ड में BCA भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है. इसके बाद आप इसमें MCA कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स 12वीं के बाद कंम्प्यूटर साइंस में 5 साल का M.Tech कोर्स भी कर सकते हैं.
आजकल साइबर सिक्योरिटी में BCA का कोर्स भी काफी चलन में है. कंम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स के लिए ये भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है.