students 11

12वीं आर्ट्स के बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन

By Aajtak Education

18 मार्च 2023

AT SVG latest 1
Law Students 2

12वीं के बाद स्टूडेंट्स आमतौर पर सबसे ज्यादा बीए करना ही पसंद करते हैं, क्योंकि यह कोर्स स्टूडेंट्स की आर्टिस्टिक एबिलिटीज को और परफेक्ट बनाने का काम करता है. 

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)

Students 4

यह तीन साल का डिग्री कोर्स है जिसके बाद आप लेखक, ब्लॉगर, इंवेस्टमेंट एनालिस्ट, टीचर , लाइब्रेरियन, असिस्टेंट डाइटीशियन, हेल्थ एजुकेटर और ऐसे कई क्रिएटिव फील्ड्स में करियर बना सकते हैं.

BA करियर ऑप्शन

girl career tips freepikcom

अगर आप 12वीं के बाद मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीबीए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकती है. 

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)

career 5

इस तीन साल के डिग्री कोर्स में बिजनेस मैनेजमेंट के लिए फाइनेंस, अकाउंटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और मार्केटिंग आदि की नॉलेज हो जाएगी. 

career 3

बीबीए के बाद आप एचआर मैनेजर, सीएपी कंसल्टेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BBA करियर ऑप्शन

Admit Card

बीसीए में करियर बनाने के लिए आपके पास मजबूत तकनीकी क्षमताएं और सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलपमेंट में बहुत रुचि होनी चाहिए. यह तीन साल की डिग्री आपको IT फील्ड में करियर बनाने में मदद करेगी. 

कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन (BCA)

Data Scientist

बीसीए की डिग्री लगभग एक इंजीनियरिंग डिग्री की तरह ही होती है जिसमें आपको सॉफ्टवेयर डेवलपर, एप्लिकेशन डेवलपर, डाटा साइंटिस्ट, ब्लॉकचेन डेवलपर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की नौकरियों के लिए योग्य बनाया जाता है.

BCA करियर ऑप्शन

students 2222SS

अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो डीएड कोर्स आपकी मदद कर सकता है. 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 

डिप्लोमा इन एजुकेशन (DEd)

exam 4

यह दो साल का कोर्स है जिसमें एडमिशन के लिए कई कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं जबकि कई कॉलेज 12वीं के मार्क्स यानी मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला देते हैं. 

NVS

डीएड डिग्री के बाद आप नर्सरी स्कूल टीचर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं या आगे बड़ी क्लास के लिए बीएड, एमएड कर सकते हैं.

DEd करियर ऑप्शन