₹40 लाख सैलरी, कॉलेज-CV मायने नहीं रखते! AI स्टार्टअप का जॉब ऑफर वायरल

1 Mar 2025

किसी कंपनी में जॉब के  लिए अप्लाई करने से पहले आपको सबसे पहले CV की जरुरत होती है.

लेकिन बेंगलुरु की एक कंपनी ने एक फुल-स्टैक इंजीनियर की जॉब निकाली है, जिसके लिए CV और डिग्री की कोई जरुरत नहीं है.

Smallest.AI कंपनी के फाउंडर सुदर्शन कामथ ने इस जॉब के बारे में 'X' (एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर पोस्ट किया.

उन्होंने लिखा, "हम smallest.ai पर एक 'cracked full-stack engineer' की तलाश कर रहे हैं.

cracked full-stack engineer को जॉब के लिए कंपनी सालाना 40 लाख रुपये का पैकेज देगी.  इस पोस्ट में ये भी कहा गया कि कंपनी को आपके रिज्यूमे या शिक्षा से कोई फर्क नहीं पड़ता.

इस जॉब की खास बात ये है कि इसे बिना किसी एक्सपीरियंस वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.  कंपनी की लोकेशन बेंगलुरु (इंदिरानगर) है और हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से काम करना होगा.  

इस जॉब पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "अब 'X' लिंक्डइन जैसा बन चुका है." दूसरे यूजर ने कहा, "बायोडाटा से ज्यादा जरूरी अब स्किल्स हैं.

वहीं, एक यूजर ने लिखा-Mahine ka 1 lac salary in Indira Nagar is a notch below average. Every 2nd person in Indira Nagar earns 1 lac per month.