कैन या बोतल... किसमें ज्यादा आती है बीयर और किसमें ज्यादा फायदा?

04 Sep 2024

आपने देखा होगा कि बीयर कैन और बोतल दोनों में आती है, लेकिन आखिर ज्यादा किसमें आती है?

Credit: Pixabay

कई लोग कैन में बीयर पीना पसंद करते हैं तो कई लोग बोतल में शराब पीते हैं. तो जानते हैं फायदे का सौदा क्या है?

Credit: Pixabay

कैन और बोतल में से कौनसी बीयर सस्ती आती है, तो एक कंपनी के कैन और बोतल के जरिए जवाब जानते हैं.

Credit: Pixabay

एक मशहूर बीयर कंपनी के एक कैन में 500 ML बीयर आती है और इसका प्राइज 150 रुपये है.

Credit: Pixabay

इसका मतलब है कि कैन की बीयर 0.3 रुपये प्रति मिली लीटर के हिसाब से आती है.

Credit: Pixabay

वहीं, इस कंपनी की एक बोतल में 650 लीटर बीयर आती है, जिसका प्राइज 195 रुपये है.

Credit: Pixabay

इसका मतलब है कि बोतल में बीयर रुपये प्रति लीटर 0.3 के हिसाब से आती है.

Credit: Pixabay

इसका नतीजा ये है कि दोनों में प्रति लीटर के हिसाब से बीयर के रेट एक ही हैं.

Credit: Pixabay

ऐसे में आप कैन खरीदें या फिर बीयर... दोनों में पैसे के हिसाब से बराबर ही बीयर आती है. 

Credit: Pixabay