04 Sep 2024
आपने देखा होगा कि बीयर कैन और बोतल दोनों में आती है, लेकिन आखिर ज्यादा किसमें आती है?
Credit: Pixabay
कई लोग कैन में बीयर पीना पसंद करते हैं तो कई लोग बोतल में शराब पीते हैं. तो जानते हैं फायदे का सौदा क्या है?
Credit: Pixabay
कैन और बोतल में से कौनसी बीयर सस्ती आती है, तो एक कंपनी के कैन और बोतल के जरिए जवाब जानते हैं.
Credit: Pixabay
एक मशहूर बीयर कंपनी के एक कैन में 500 ML बीयर आती है और इसका प्राइज 150 रुपये है.
Credit: Pixabay
इसका मतलब है कि कैन की बीयर 0.3 रुपये प्रति मिली लीटर के हिसाब से आती है.
Credit: Pixabay
वहीं, इस कंपनी की एक बोतल में 650 लीटर बीयर आती है, जिसका प्राइज 195 रुपये है.
Credit: Pixabay
इसका मतलब है कि बोतल में बीयर रुपये प्रति लीटर 0.3 के हिसाब से आती है.
Credit: Pixabay
इसका नतीजा ये है कि दोनों में प्रति लीटर के हिसाब से बीयर के रेट एक ही हैं.
Credit: Pixabay
ऐसे में आप कैन खरीदें या फिर बीयर... दोनों में पैसे के हिसाब से बराबर ही बीयर आती है.
Credit: Pixabay