बैंक में यहां निकली 250 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन होगा इंटरव्यू, ऐसे करें आवेदन

23 Nov 2024

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वर्ष 2024 के लिए विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 253 पदों को भरा जाएगा.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 3 दिसंबर, 2024 है.

वहीं, परीक्षा की डेट 14 दिसंबर, 2024 तय की गई है. वहीं, इंटरव्यू जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में संभावित है.

इस अभियान के जरिए एससी IV – चीफ मैनेजर (सीएम) के 10 पद, एससी III – सीनियर मैनेजर (एसएम) के 56 पद, एससी II – मैनेजर (एमजीआर) के 162 पद और एससी I – असिस्टेंट मैनेजर (एएम) के 25 पद भरे जाएंगे.

डेवलपर पद के लिए परीक्षा लगभग 3.5 घंटे की होगी. पहले 30 मिनट बिना कंप्यूटर के कागज पर समस्या हल करने के लिए होंगे.

इसके बाद 3 घंटे कंप्यूटर पर कोडिंग के लिए मिलेंगे. जबकि अन्य पद के लिए MCQ परीक्षा OMR शीट और OBRIC प्रणाली के माध्यम से होगी.

आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवार को 175 रुपये + GST देना होगा. जबकि अन्य सभी उम्मीदवार के लिए शुल्क 850 रुपये + GST तय किया गया है.

अप्लाई करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं. "Recruitment" सेक्शन में अपनी योग्यता के अनुसार पद चुनें.

आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.