कितनी पढ़ी-लिखी हैं बांग्लादेश की PM बनीं शेख हसीना, स्टूडेंट लीडर भी रहीं

08 Jan 2024

बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद शेख हसीना पांचवीं बार देश की प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी है.

आइए जानते हैं 223 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली शेख हसीना कितनी पढ़ी लिखी हैं और उनके पास कौन-कौन सी डिग्रियां हैं.

शेख हसीना की शुरुआती पढ़ाई  बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई थी. उनके माता-पिता ने शेर-ए-बांग्ला गर्ल्स स्कूल और कॉलेज में उनका एडमिशन कराया था.

इसके बाद शेख हसीना को अजीमपुर गर्ल्स हाई स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया, यहां से 1965 में उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की.

माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद शेख हसीना ने बदरुन्निसा गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में एडमिशन लिया और यहां से ग्रेजुएशन पूरी की.

इसी दौरान शेख हसीना 1966-67 में ईडन गर्ल्स कॉलेज के छात्र संघ की उपाध्यक्ष चुनी गईं थीं.

बाद में, उन्होंने ढाका विश्वविद्यालय में बांग्ला में एक और ग्रेजुएशन की डिग्री ली. डीयू (Dhaka University) की छात्रा रहते हुए, उन्होंने बांग्लादेश छात्र लीग की रोकेया हॉल इकाई के महासचिव के रूप में भी काम किया है.

छात्र नेता के रूप में,  शेख हसीना ने 1962 के अयूब विरोधी आंदोलन, 1966 के ऐतिहासिक छह सूत्री आंदोलन और 1969 के छात्र आंदोलन में सक्रिय रूप से जमकर काम किया है.

शेख हसीना की बांग्ला और हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी काफी अच्छी पकड़ है. भाषण के दौरान उनकी फर्राटेदार इंग्लिश सुनकर लोग दंग रह जाते हैं.