जानिए उस कॉलेज के बारे में जहां आकर गिरा वायुसेना का विमान, पढ़ते हैं 4000 छात्र

21 July 2025

बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान आज दोपहर करीब 1:30 बजे ढाका के दियाबारी इलाके में क्रैश हो गया.

Photo: X

ये विमान माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस में स्कूल के पास गिरा है, जिससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई.

Photo: Milestone College Website

आइए इस स्कूल के बारे में जानते हैं.

Photo: Milestone College Website

माइलस्टोन कॉलेज का संचालन बांग्लादेश सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटरमीडिएट एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ढाका द्वारा अनुमोदित एक शासक मंडल द्वारा किया जाता है.

Photo: Milestone College Website

इस कॉलेज में किंडरगार्डन, जूनियर स्कूल और माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई होती है.

Photo: Milestone College Website

इस स्कूल में लैब, लाइब्रेरी मल्टीमीडिया क्लासरूम आदि की सुविधा है. इसके अलावा यहां लैगुऐज क्लब, फोटोग्राफी क्लब, स्पोर्ट्स, स्काउट भी हैं.

Photo: Milestone College Website

स्कूल के इस सेशन में 4000 छात्र और 268 शिक्षक हैं. छात्रों का पहला बैच वर्ष 2007 में परीक्षा में शामिल हुआ था.

Photo: Milestone College Website

इस स्कूल में बांग्लादेश सेना के एक कर्नल (सेवानिवृत्त) भी काम करते हैं.

Photo: Milestone College Website

इसके अलावा 2 मेजर (सेवानिवृत्त) और 3 प्रोफेसर हैं. वे प्रधानाचार्य की प्रत्यक्ष देखरेख में काम करते हैं.

Photo: Milestone College Website