08 July 2025
भारत या अन्य देशों में जो ब्रांडेड कपड़ा आपको 500 में मिलेगा वो यकीनन बांग्लादेश में आपको सस्ता मिलेगा.
Credit: AFP
ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश ही वो देश है जहां बड़ी-बड़ी ब्रांड्स के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.
Credit: AFP
चीन के बाद बांग्लादेश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ों का निर्यातक है.
Credit: AFP
यहां पर कई बड़े ब्रांड्स जैसे H&M, Zara, Walmart, Gap, Levi's आदि अपने कपड़े बनवाते हैं.
Credit: India Today
दरअसल, भारत, चाइना और अन्य देशों के मुकाबले बांग्लादेश में लेबर काफी सस्ती है.
Credit: India Today
यही कारण है कि बांग्लादेश में कपड़ों की कीमतें बाकी देशों के मुकाबले काफी कम हैं.
Credit: AFP
अगर आप भारत में कोई ब्रांडेड टी-शर्ट 300 रुपये में खरीदते हैं तो बांग्लादेश में वो टी-शर्ट आपको 100 या 80 रुपये में मिल जाएगी.
Credit: India Today
विदेशी ब्रांड्स के लिए बांग्लादेश में बड़े स्तर पर उत्पादन होता है, जिससे यूनिट प्राइस घट जाती है.
Credit: AFP
इसके अलावा एक्सपोर्ट का खर्चा भी बच जाता है, यही कारण है कि बांग्लादेश में कपड़ा सस्ता मिलता है.
Credit: India Today