300 रुपये में बिकने वाली टीशर्ट बांग्लादेश में कितने रुपये में आती है?

08 July 2025

भारत या अन्य देशों में जो ब्रांडेड कपड़ा आपको 500 में मिलेगा वो यकीनन बांग्लादेश में आपको सस्ता मिलेगा.

Credit: AFP

ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश ही वो देश है जहां बड़ी-बड़ी ब्रांड्स के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.

Credit: AFP

चीन के बाद बांग्लादेश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ों का निर्यातक है.

Credit: AFP

यहां पर कई बड़े ब्रांड्स जैसे H&M, Zara, Walmart, Gap, Levi's आदि अपने कपड़े बनवाते हैं.

Credit: India Today

दरअसल, भारत, चाइना और अन्य देशों के मुकाबले बांग्लादेश में लेबर काफी सस्ती है.

Credit: India Today

यही कारण है कि बांग्लादेश में कपड़ों की कीमतें बाकी देशों के मुकाबले काफी कम हैं.

Credit: AFP

अगर आप भारत में कोई ब्रांडेड टी-शर्ट 300 रुपये में खरीदते हैं तो बांग्लादेश में वो टी-शर्ट आपको 100 या 80 रुपये में मिल जाएगी.

Credit: India Today

विदेशी ब्रांड्स के लिए बांग्लादेश में बड़े स्तर पर उत्पादन होता है, जिससे यूनिट प्राइस घट जाती है.

Credit: AFP

इसके अलावा एक्सपोर्ट का खर्चा भी बच जाता है, यही कारण है कि बांग्लादेश में कपड़ा सस्ता मिलता है.

Credit: India Today