16 Aug 2025
Photo: AI Generated
जब किसी अच्छी चीज कोई और शख्स नापसंद कर देता है तो उसे हमेशा डायलॉग मारा जाता है कि बंदर क्या ने अदरक का स्वाद.
Photo: AI Generated
इसका मतलब है जिसे किसी चीज़ की कद्र, कीमत या असली गुण समझ में न आते हों, वह उसकी सही सराहना नहीं कर सकता.
Photo: AI Generated
लेकिन क्या वाकई बंदर को अदरक का स्वाद नहीं पता या बंदर अदरक का असली गुण और कीमत नहीं समझता है?
Photo: AI Generated
इस कहावत का बंदर ने क्या कनेक्शन है यह जानने के लिए हमने बंदरों पर रिसर्च कर चुके और उनपर पेपर्स लिख चुके डॉक्टर Baijuraj MV से बात की.
Photo: AI Generated
डॉक्टर Baijuraj MV ने बताया कि बंदर को अदरक खाना पसंद नहीं है और अगर आप कभी नोटिस करें तो देखेंगे कि बंदर जब भी कुछ खाता है तो उसे पहले सूंघता है.
Photo: AI Generated
अदरक की महक बहुत तेज होती है और बहुत स्ट्रॉन्ग होती है. इसलिए बंदर इसे खाने से बचता है.
Photo: AI Generated
हालांकि, ऐसा सिर्फ अदरक या सिर्फ बंदर के साथ नहीं है. कोई भी जानकर अगर कुछ भी स्ट्रॉन्ग स्वाद या महक का चखेगा तो वो इसे पूरा नहीं खाएगा.
Photo: AI Generated
इस कहावत को बंदर से क्यों जोड़ा गया इसकी कोई स्पष्ट वजह नहीं है.
Photo: AI Generated
बंदर मिट्टी के अंदर उपजता है इसलिए माना जाता है कि बंदर से पेड़ पर बाकी फलों की तरह तोड़कर नहीं खा पाता. शायक इसलिए कहा जाता है कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद.
Photo: AI Generated