12 May 2024
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर 51 से ज़्यादा हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
BLA ने दुनिया से खास तौर पर भारत से, पाकिस्तान के आतंकवाद को रोकने और परमाणु खतरों को रोकने के कोशिशों का समर्थन करने की गुजारिश की है.
बलूचिस्तान फिलहाल पाकिस्तान का ही हिस्सा है और एरिया के हिसाब से बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है.
वहीं, अगर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के जवानों की बात करें तो The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 6 हजार लड़ाके हैं.
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स बलूच लिबरेशन आर्मी के पास 3 से 4 हजार लड़ाके होने का दावा करती हैं.
अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो सैनिकों के मामले में पाकिस्तान बलूचिस्तान से आगे है.
ग्लोबल फ़ायर पॉवर के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के पास क़रीब 13.11 लाख आर्मी जवान, 1.24 लाख नौसैनिक और 78 हज़ार वायु सैनिक हैं.