10 Sep 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे को गणेश जी की मूर्ति पकड़कर खूब रोते हुए देखा जा रहा है.
इस छोटे बच्चे का नाम अभिनव अरोड़ा है जो एक कथावाचक हैं. चौंकाने वाली यह है कि उनकी उम्र सिर्फ 9 साल है.
9 साल के बच्चे को भक्ति में लीन और प्रवचन करते देख कई लोगों के मन में सवाल है कि वह इस उम्र में अपनी पढ़ाई के लिए क्या करते हैं.
गुड न्यूज टुडे को दिए इंटरव्यू में अभिनव ने कहा था कि 'शिक्षा ग्रहण करना और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति को बैलेंस कर पाता हूं'.
अभिनव ने आगे कहा कि 'जब राम जी, कृष्ण, अर्जुन सभी गुरुकुल गए थे तो मेरा मन भी करता है की मैं भी गुरुकुल से ही शिक्षा प्राप्त करूं'.
मेरा मानना है कि एक अच्छे इंसान का निर्माण गुरुकुल में ही होता है लेकिन मैया और पिताजी मुझे ख़ुद से दूर नहीं होने देना चाहते इसलिए मैं दिल्ली के एक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करता हूं.
क्लास में पहले मेरे साथ कोई बैठता नहीं था, कि ये राधे राधे करता है जय श्रीराम करता है, अब सारे स्कूल के बच्चे और टीचर मुझे राधे राधे कहते हैं.
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे अभिनव ने कहा कि मैं सुबह साढ़े तीन बजे उठता हूं, ब्रह्म मुहूर्त में माला जाप करता हूं, चार बजे पूजा आरंभ कर देता हूं.
नाम जप करता हूं इसमें दो घंटे लग जाते हैं. 6.30 बजे तुलसी पूजा परिक्रमा करता हूं. फिर बाल गोपाल का भोग लगाकर 7.30 बजे स्कूल जाता हूं.
पांच साल की उम्र में भक्ति मार्ग अपनाने वाले अभिनव धोती कुर्ते में ही रहते हैं, वो कहते हैं कि जब विदेशी यहां आकर साड़ी पहनते हैं तो मैं भी क्यों न पहनूं.
अभिनव के आध्यात्मिक वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं और उनके प्रशंसक उन्हें ‘बाल संत’ के नाम से भी पुकारते हैं.
अभिनव अरोड़ा विख्यात लेखक एवं टेड स्पीकर तरुण राज अरोड़ा के पुत्र हैं. देश-विदेश में अभिनव के लाखों प्रशंसक हैं.
Photo/Video Credit: abhinavaroraofficial (Instagram)