08 Oct 2024
उत्तर प्रदेश के बागपत से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को पीने के लिए 'Bisleri' पानी की बोतल की जगह 'Bilseri' पानी की बोतल दी गई.
यह देख जिलाधिकारी हैरान रह गए. इसके बाद डीएम ने बागपत में नकली पेयजल और खाद्य उत्पाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की.
यह मामला सामने आने के बाद बागपत के डीएम चर्चा में आ गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह कौन हैं.
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत के जिलाधिकारी हैं, इससे पहले देवरिया के डीएम हुआ करते थे.
15 मार्च 1972 को जन्मे जितेंद्र प्रताप सिंह मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं.
एमए तक पढ़ाई करने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह का चयन यूपीपीएससी (UPPSC) के माध्यम से स्टेट प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) के रूप में हुआ था.
वह वर्ष 2013 में पीसीएस अधिकारी बने. बतौर पीसीएस अधिकारी, वह प्रदेश में कई जगहों पर तैनात रहे. इसी बीच 31 मई 2019 को उनका प्रमोशन आईएएस पद पर हुए थे.
इससे पहले 28 अप्रैल 2017 से 12 जुलाई 2019 तक मंडी परिषद, लखनऊ में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर रहे.
इसके बाद उन्हें कानपुर देहात का डीएम बनाया गया, जहां वह 14 अप्रैल 2022 तक इस पद पर रहे.
इसके बाद उनका तबादला देवरिया के लिए हुआ, जहां वह 2 जून 2023 तक डीएम के पद पर तैनात रहे. यहां से उनका ट्रांसफर बागपत के लिए हुआ, जहां वह अभी तक तैनात हैं.
Pictures Credit: facebook