13 Oct 2024
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
पटना में जन्मे और मुंबई में पले-बढ़े राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
66 वर्षीय महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर हमले के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर 1959 को बिहार के गोपालगंज जिले में माझागढ़ प्रखंड के शेखटोली में हुआ था, लेकिन वह मुंबई में पले-बढ़े.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
बाबा सिद्दीकी के पिता का नाम अब्दुल रहीम सिद्दीकी और माता का नाम रजिया सिद्दीकी है. उनकी शादी शहजीन सिद्दीकी से हुई है.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी और एक बेटा जीशान सिद्दीकी.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
बाबा सिद्दीकी की स्कूलिंग मुंबई के सेंट एन्स हाई स्कूल से हुई. यहां से 12वीं पास करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई के श्रीमती मीठीबाई मोतीराम कुंदनानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (MMK Collage) से की.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
कॉलेज के दिनों में बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) जॉइन कर ली थी. उन्होंने विभिन्न छात्र आंदोलनों में भाग लिया और यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
कांग्रेस-एनसीपी सरकार के दौरान, बाबा सिद्दीकी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) और उपभोक्ता संरक्षण जैसे विभागों में राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique
बाबा सिद्दीकी की 2013 की इफ्तार पार्टी सुर्खियों में रही थी. क्योंकि बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान ने पांच साल से चले आ रहे अपने मतभेदों को खत्म करते हुए एक-दूसरे को गले लगाया. इस 'सुलह' का श्रेय बाबा सिद्दीकी को दिया गया.
Pic Credit: 'X'@BabaSiddique