11 March 2025
मुगल शासक औरंगजेब ने 49 साल (1658-1707) तक राज किया. अपने कार्यकाल में औरंगजेब ने भारत में कई इमारतें, मस्जिदें और किले बनवाए.
हालांकि, वह वास्तुकला के लिए उतना प्रसिद्ध नहीं था जितना अकबर, शाहजहां या जहांगीर, फिर भी उसके शासनकाल में कई महत्वपूर्ण निर्माण हुए.
दिल्ली में स्थित यह लाल किले के अंदर एक छोटी और सुंदर मस्जिद है. 1662 में औरंगजेब द्वारा सफेद संगमरमर से बनवाई इस मस्जिद का रंग मोती की तरह चमकता है इसलिए इसे "मोती" कहा गया.
औरंगजेब ने 1669 में वाराणसी पर विजय प्राप्त की और अपनी मानद उपाधि "आलमगीर" के नाम पर आलमगीर मस्जिद का निर्माण कराया.
वाराणसी के पंचगंगा घाट पर बनी आलमगीर मस्जिद, हिंदू और मुगल कला का बेहतरीन मिश्रण है.
1653 में दिल्ली का बादशाह नियुक्त होने के बाद औरंगजेब ने फतेहनगर को अपनी राजधानी बनाया और इसका नाम औरंगाबाद रखा.
इस शहर में अपने लिए महल और दूसरी इमारतें बनवाईं. हालांकि 16 जुलाई 2022 को शिंदे सरकार में औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया.
इस शहर में बीबी का मकबरा नामक स्मारक स्थित है, जिसे औरंगजेब की पत्नी दिलरस बानो बेगम की याद में उनके बेटे आजम शाह ने 1678 में बनवाया गया था.
Photo Credit: Gettyimage