20 Mar 2025
औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे बवाल के बीच औरंगजेब से जुड़ी कई कहानियां शेयर की जा रही है.
Credit: Getty
ऐसे में उसकी आलीशान जिंदगी से जुड़ी भी कई कहानियां चर्चा में हैं.
Credit: Getty
क्या आप जानते हैं कि जब औरंगजेब ने बीजापुर पर कब्जा किया था, उस वक्त उसने किले में बड़ी ग्रांड एंट्री की थी.
Credit: Getty
इतिहासकार कहते हैं कि जब औरंगजेब बीजापुर के किले में घुसा था, उस वक्त वो जनता पर सोने-चांदी बरसा रहा था.
Credit: Getty
इतिहासकार जदुनाथ सरकार की किताब हिस्ट्री ऑफ औरंगजेब में इस बात का जिक्र किया गया है.
Credit: Getty
उन्होंने लिखा है कि जब 1686 में औरंगजेब बीजापुर के किले में एंट्री ले रहा था, उस वक्त उसकी राजशाही एंट्री हुई थी.
Credit: Getty
वो सिंहासन पर बैठा था और किले की ओर बढ़ रहा था. वो दक्षिणी या मंगली दरवाज़े के रास्ते से किले में घुसा.
शहर की सड़कों पर वह मुट्ठी भर सोने और चांदी के सिक्के बिखेरता हुआ जा रहा था.
Credit: Getty
फिर वह जामा मस्जिद गया और भगवान से दो बार प्रार्थना की. सिकंदर के महल में उसने कुछ घंटे आराम किया.