08 Mar 2025
मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर बयानबाजी जारी है और सियासी घमासान छिड़ गया है.
Credit: Getty Images
हाल ही में आई फिल्म छावा के बाद से और अब औरंगजेब के चर्चा में आने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर औरंगजेब की मृत्यु कैसे हुई थी?
Credit: Getty Images
वैसे तो औरंगजेब की मौत को लेकर कई थ्योरी हैं, लेकिन अधिकतर इतिहासकार मानते हैं कि औरंगजेब ने अहमदनगर में आखिरी सांस ली.
Credit: Getty Images
लेखक मेधा भास्करन ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि औरंगजेब अपने आखिरी दिनों में गिल्ट में रहता था और उसकी अहमद नगर के एक कैंप में परेशान होकर मरा था.
बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी करीब 90 साल की उम्र में साल 1707 में मौत हुई थी.
Credit: Meta AI
रिपोर्ट के अनुसार, औरंगजेब के सामने उसके परिवार के काफी लोगों की मौत हो गई थी और वो काफी बीमार रहने लगा था.
Credit: Meta AI
रिपोर्ट में इतिहासकार जदुनाथ सरकार की किताब ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ औरंगजेब के आधार पर बताया गया है कि वो आखिरी वक्त अहमद नगर में था.
यहां एक दिन औरंगजेब को तेज बुखार हुआ और उस हालत में भी उसने नमाज पढ़ी. इसके बाद वो तसबीह के दाने गिनने लगा.
फिर उसे धीरे-धीरे बेहोशी छाने लगी और सांस लेना दूभर होने लगा. वो शुक्रवार को मरना चाहता था और ऐसा ही हुआ.
औरंगजेब ने खुद को पास में बिना ताबूत के दफनाने की इच्छा रखी थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि उसकी सामान्य मौत हुई थी.