कौन हैं आतिशी के पति, IIT से की पढ़ाई, ऐसे हुई शादी

17 Sep 2024

आतिशी को राजधानी दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.

क्या जानते हैं कि उनके पति कौन हैं, क्या करते हैं. आइए जानते हैं.

आतिशी सिंह के पति का नाम प्रवीण सिंह है. प्रवीण काफी पढ़े लिखे और सुलझे हुए शख्स हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहकर काम करते रहे हैं.

आतिशी को आम आदमी पार्टी की ओर से सियासत में आए कई साल हो गए लेकिन इन सालों में भी उनके पति प्रवीण सिंह कभी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए.

दोनों गांवों में काम कर चुके हैं. देश की सबसे बड़े दो शिक्षा संस्थानों से डिग्री लेने के बाद भी वह चुपचाप काम करने में यकीन रखते हैं.

प्रवीण सिंह ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलॉजी यानी आईआईटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद यानी आईआईएम से पढ़ाई की है.

दरअसल आतिशी और प्रवीण दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी.

चूंकि दोनों की ही इच्छा गांव की दशा सुधारने और वहां ग्राम स्वराज के सिद्धांत में गांवों में जागरूकता लाने की थी लिहाजा दोनों किसी कॉमन प्लेटफॉर्म पर मिले.

फिर दोनों ने साथ में मिलकर मध्य प्रदेश में 2007 में एक कम्यून स्थापित किया ताकि गांधीजी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार कर पाएं.

आतिशी और प्रवीण सिंह की शादी कुछ साल पहले हुई है. प्रवीण सिख राजपूत हैं और हमेशा मानवता और मूल्यों पर जोर देते रहे हैं.